ReadQuotes at Google+

Read Quotes Today

Follow Message for 21 Days Lockdown Hindi

*💝💝Dear friends*

🔆पूरा विश्व इस समय बहुत ही  गंभीर परिस्थिति से गुज़र रहा है!  ☝

🔆हर तरफ डर और नकारात्मक ऊर्जा का वातावरण है, जिसमे बहुत बड़ा हाथ social media का भी है। 

🔆भय और नकारात्मक वातावरण से रोग प्रतिरोधक  (immunity) क्षमता कमज़ोर होती है, जबकि समय की मांग है उसको ज्यादा शक्तिशाली बनाने की। 

🔆तो  क्यों ना हम सब मिलकर  कुछ  सकारात्मक प्रयास करें। 

🔆Science को, सरकार को अपना काम करने दें, हम सब एक जागरूक और मानवतापूर्ण इंसान की तरह मिलकर कुछ प्रयास करते हैं।  

🔆हम सबसे बड़ी ईश्वरीय सत्ता और universal लॉ पर विश्वास करते हुए सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण निडर और जागरूक वातावरण बनाने का प्रयास करें, 
Instruction to be followed

🔆सरकार द्वारा और WHO द्वारा जो सावधानी बतायी गयी हैं,  उनको follow करते हुए (precautionary measure) हमें कुछ सकारात्मक पंक्तियाँ (lines) रोज़ सब को बोलनी है,  (आप चाहे तो लिख भी सकते है)
जिससे यूनिवर्स में collective vibration जायें और वो पलट कर वापस आयें।  

 🔥हर लाइन को 5 बार रिपीट करिए 
    2 से 5 मिनट का वक़्त  लगेगा ज्यादा नहीं। 

🏵आप जहाँ पर है वही से यह रिपीट कर सकते है ..

💥आपको यह मैसेज अपने हर एक contact को भेजना है। 

🌼सकारात्मक लाइन्स जो रोज़ बोलनी हैं:-

🔆1-  मैं स्वस्थ और तंदरुस्त हूँ। 

🔆2-  मेरी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। 

🔆3- हम सबके परमपिता परमात्मा जो ""शक्ति""  के सागर हैं,, हमेशा अपनी शक्ति से मुझे और मेरे परिवार को परिपूर्ण करते रहते हैं। 

🔆4-  मेरे तथा मेरे परिवार के हर सदस्य के चारो तरफ एक मजबूत आभा मण्डल (औरा) बन गया है, जो हम सबको इस ख़तरनाक वायरस से सुरक्षित रखे  है। 

🔆5- इस ख़तरनाक वायरस का प्रभाव कम हो रहा है, जो बहुत जल्द खत्म हो जाएगा। 

🔆6- परमात्मा की हीलिंग पॉवर और शक्ति उन सब तक पहुंच रही है और उनको ठीक कर रही है, जो इस वायरस से ग्रसित (effected) हो गए हैं। 


🔆 (यह 6 लाइन बोलिये, miss  मत करिएगा, जब तक हम सबका भला नहीं सोचेंगे परमात्मा और universe,, हमें मदद नहीं करेंगे। 


💎💎6am, 12 pm,, 6 pm 12am💎💎 

🔆In चारो time में एक साथ सबको एक सी vibration यूनिवर्स (ब्रह्माण्ड ) में भेजनी है। 


🔆आज से शुरुआत करते हैं और इसको ज्यादा से ज्यादा circulate करे।