ReadQuotes at Google+

Read Quotes Today

जाहिर सूचना इंदौर शहर के समस्त क्षेत्रों के पुलिस की तरफ से - Indore Lockdown Message

"जाहिर सूचना इंदौर शहर के समस्त क्षेत्रों के पुलिस की तरफ से " 

"पुलिस खड़ी है डगर डगर।
आ मत जाना गुमास्ता नगर।"

"लठ सज़ा रखे हैं हर एक मोड़ पर।
निकलो तो सही अन्नपूर्णा रोड़ पर।"

"मार के कर देंगे गरदन तेड़ी।
आ मत जाना तू मूसाखेड़ी।"

"लठ पड़ेगा तगड़ा जाड़ा।
खड़े मत होना राजबाड़ा।"

"शरीर में लगा देंगे टांके
आ मत जाना महूनाके" 

गाडी में भर देंगे सुआ 
आ मत जाना थाना भावरकुआ

गाड़ी लेकर निकल मत आना बापट, 
पुलिस देगी झापट ही झापट

शरीर का रंग हो जाएगा गेरू।
आ मत जाना लाबरिया भेरू।।

हो जाओगे नंगे।
अगर आगए बाणगंगे।।

बदन से निकलेगी आग।
मत जाना छत्रीबाग।।

🤷‍♂🤐