ReadQuotes at Google+

Read Quotes Today

Breaking News Indore - सराफा व्यवसायियो के साथी तिवारी बंधु (sk ज्वेलर्स) का कल कोरोना से दुःखद निधन हो गया

साथियो, हमारे सराफा व्यवसायियो के साथी तिवारी बंधु (sk ज्वेलर्स)  का कल कोरोना  से दुःखद निधन हो गया।
समाचार पत्र के अनुसार सराफा के  तिवारी बंधु दूध लेने जाते थे, और संक्रमण घर ले आये।
पड़ोसियो के अनुसार तिवारी बंधु सब्जी लेने जाते थे, और संक्रमित हो गए।
उनके रिश्तेदारों के अनुसार एक बंगाली कारीगर उनके घर ज्वेलरी देने आया और साथ मे संक्रमण दे गया।
  तो दोस्तो उपरोक्त मार्मिक दुःखद घटना का सार यही है कि इंदौर वालो जाग जाओ , हमारे कदम  कोरोना की तीसरी स्टेज यानी कम्युनिटी स्प्रेड की ओर बढ़ रहे है, जिसमे कोरोना पीड़ित को कोरोना किस माध्यम से आया पता नही चलता।
*अपने कदमो को लगाम दो , अभी जीवन मे ठहर गए तो आगे जीवन फिर सूंदर होगा ।*
 *अपनी जुबान (स्वाद) को लगाम दो, जो घर मे उपलब्ध है , उससे ही गुजारा करो।सब्जी, आदि के लिए मत भागो* 
STAY HOME STAY SAFE
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

निम्न बातों का जरूर पालन करे।
1)  प्रति दिन सुबह गरम पानी पिये।
2) दिन में कम से कम एक बार नमक के पानी(गरम) से गरारे करें।
3) चाय में अदरक , काली मिर्च का उपयोग करे।
4) इमरजेसी हो तो ही बाहर निकले।
5) ठंडी चीजो जैसे आइस क्रीम, श्री खंड आदि से बचे।
6) गर्मी बढ़ रही है, पर ठंडा पानी ना पिये एवं  ए सी बिल्कुल ना चलावे।


*जान है तो जहान है*
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻