Afghanistan Case Study in Hindi:
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे की चर्चा करें।।
* अफगानिस्तान की आबादी 3.8 करोड़।
* अफगान सेनिको की संख्या 3 लाख (विशेष-अमेरिका की सेना पिछले 20 साल से वहाँ थी और अफगान आर्मी को ट्रेंनिंग दे रही थी)।
* 212 बमवर्षक विमान।
* तालिबान लड़ाकों की संख्या 80000।
इतना अंतर होने के बाद भी तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को जान बचा कर भागना पड़ा।
साफ जाहिर है कि वहाँ की आवाम और सेनिको ने डर में आकर या जान बूझकर तालिबान का साथ दिया।
एक देश को चाहिए एक मजबूत डिफेंस और मजबूत लीडर जो की समय आने पर कड़े कदम उठा सके और अपने देश के डिफेंस और आर्मी को मजबूत बना सके और ऐसी परिस्थितियों को संभाल सके।
हिंदुस्तान में अगर कभी तालिबान का हमला होता है तो केवल कुछ नेता लोग ही हिंदुस्तान को बचा सकता है।।
हिंदुस्तान में इस वक़्त केवल योगी जी और मोदी जी में ही एक मजबूत लीडर दिखता है।। आपको क्या लगता है।। बताए।।