ReadQuotes at Google+

Read Quotes Today

कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव इंदौर नगरनिगम सिमा में कर्फ़्यू - Latest Indore News

कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव इंदौर नगरनिगम सिमा में कर्फ़्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकान खुलने के समय मे की कमी, अब दुकाने दो घण्टे कम यानी 8 से 1 बजे तक खुलेगी । 28 तारीख से ऑड इवन वाहन  व तीसरे दिन क्लोस यानी कोई वाहन नही होगा। चेहरे पर मास्क रुमाल कपड़ा बांधना होगा अनिवार्य । एक बाइक पर एक व कार में दो लोग ही कर सकेंगे परिवहन ।

सभी से निवेदन है कि  कोई भी घर से बाहर न निकले नही तो इन्दौर पुलिस अधीक्षक द्वारा एक सील सभी थानों में भेजी गई है जो रोड पर घूमता हुआ पकड़ायेगा उसके माथे पर सील लगा दी जाएगी ।
थाने में काम करवाया जाएगा 

पुलिस थाना इंदौर। सील का फोटो भी वायरल है।