ReadQuotes at Google+

Read Quotes Today

Why Follow Lock Down - *अत्यंत कड़ी चेतावनी भरा संदेश*

*अत्यंत कड़ी चेतावनी भरा संदेश*

*यदि आपका कोई परिवारजन कोरोना से पॉजिटिव आता है तो उसे प्रशासन उठा कर ले जाएगा।*
     
*उसे अलग थलग कर देगा। उससे आपको या किसी को भी मिलने नहीं दिया जाएगा। आप उसकी देखभाल करने का हक भी खो देंगे।*
अगर वो ठीक हो गया तो अच्छी बात! *लेकिन यदि ठीक नहीं हुआ तो आप उसे जीवन में कभी देख नहीं पाएंगे। यहां तक कि आपको उसके अंतिम संस्कार का मौका भी नहीं दिया जाएगा।*

*आपको सिर्फ सूचित कर दिया जाएगा कि आपका अपना मर चुका है। प्रशासन खुद उसका क्रियाकर्म कर के आपको सूचित कर देगा। क्या आप चाहते हैं कि आपके अपनों के साथ ऐसा हो? यदि हां तो फिर खुल कर भीड़ जमाएं एवं सरकार के सराहनीय एवं मजबूत क़दमों की धज्जियां बीखेरिए जैसे की २२ तारीख को शाम मे कुछ मूर्खों ने की। और यदि आप ऐसा नहीं चाहते तो भीड़ में ना जाएं सरकार के निर्देशों का पालन करें। अपने एवं अपने परिवारजनों के बहुमूल्य जीवन की रक्षा खुद करें।*
     *

      *अपना कर्तव्य निभाएं। अपनी जान बचाए।*

    *घर पर रहें।जीवित रहे। खुश रहें।*

*कड़े शब्दों के लिये माफी🙏 लेकिन यही वास्तविकता है*

*सहयोग के लिए अग्रिम धन्यवाद*🙏🙏🙏